Panic button: दिल्ली में चलने वाली सभी टैक्सियों और बसों में एक विशेष बटन लगाए जायेंगे| इस बटन का नाम पैनिक बटन हैं| किसी भी तरह का मुसीबत आने पर आप इस बटन का इस्तमाल कर सकते हैं|
कब तक पहुंचेगी पुलिस
जब आप इस बटन की दबाएंगे तो दिल्ली पुलिस की टीम जल्द से जल्द आपके पास पहुंच जायगी| आपको 112 नंबर पर कॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी| इसके लिए परिवहन विभाग ने एनआईसी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं| इस डिवाइस का कंट्रोल रूम डीटीसी के कश्मीरी गेट स्थित कंट्रोल एंड कमांड रूम में बनाया जा रहा हैं|
112 नंबर पर कॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी
यदि आप मुसीबत में होते हैं, तो आपको सिर्फ पैनिक बटन को दबाना हैं| आपको किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की जरुरत नहीं होगी| सिर्फ बटन प्रेस करने से पुलिस आपकी सेवा में हाजिर हो जायगी|
लाइव लोकेशन की होगी जानकारी
इस बटन का उपयोग करने से बस की लाइव लोकेशन कंट्रोल रूम में दिखना शुरू हो जायगी| इस बटन के उपयोग को लेकर हर रोज बैठक हो रही हैं| इस सिस्टम को जल्द से जल्द लागु करने की कोशिश की जा रही हैं|
और पढ़े