Car crushed the child: एक 5 साल के बच्चे की कार के निचे आने से मौत हो गई| घटना महाराष्ट्र के नाशिक में स्थित इंदिरा नगर परिसर की हैं| मृत बच्चे के नाम ध्रुव बताया जा रहा हैं|

पिता थे फ़ोन में व्यस्त
बच्चा अपने पिता के साथ गार्डन में खेलने के लिए गया हुआ था| घटना इंदिरा नगर परिसर में घटी जहाँ कार के निचे आने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं| जानकरी के अनुसार गार्डन से आने के बाद पिता मोबाइल में व्यस्त हो गए थे और इसी दौरान बच्चा खेल- खेल में कार के सामने आया और उसकी मौत हो गई|
पहिए के निचे आया बच्चा
बच्चा कार के पहिए के निचे आ गया था| जिससे वह मूर्क्षित हो गया| बच्चे को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गई| जानकारी के अनुसार बच्चा खेल में मगन था और पिता फ़ोन में व्यस्त| बच्चा जहाँ खेल रहा था वहा और भी कारे लगी हुई थी| बच्चे ने कार को नहीं देखा और हादसे का शिकार हो गया| बच्चे के पिता ने ड्राइवर की पिटाई भी कर दी थी|
अन्य खबरे
- खुले मैनहोल में गिरा 2 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- चलती कार से नवजात को फेंका गया बाहर, रेलिंग में सिर के टकराने से हुई मौत
- अंजीर खाने के फायदे, क्यों पुरुषो को इसका सेवन करना चाहिए- 2025
- कुत्तो ने किया मासूम बच्ची पर हमला हुई मौत
- महाकुंभ से लौट रही बस हुई घटना का शिकार, कई लोगो की हुई मौत
- 40 लाख के गहने सहित 50 हजार रुपयों की हुई चोरी
- गांव में रह रहे एकलौते पुरुष की हुई मौत, लड़कियों ने दफनाया
- हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा
- दिल का दौरा पड़ने के कारण डॉक्टर के इलाज नहीं करने से हुई मौत
- AI Camera के साथ लॉन्च हुआ Realme NARZO N65 5G Smart phone मात्र ₹10,499 में
- Fast Charging, धांसू कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आयी Tecno pova neo 5G फ़ोन
- डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जिंग और लंबी रेंज के साथ e cycle क्षेत्र में तहलका मचने आ रही यह Cycle
- हाथी ने महिला की कमर तोड़ दी एवं लोगो को पंहुचा रहे नुकसान
- शानदार लुक्स के साथ लॉन्च हुआ Zelio Eeva ZX इलेक्ट्रिक स्कूटर