Coach caught fire: जोधपुर के लूनी रेलवे स्टेशन में खड़ी एक ट्रैन के केम्पेन कोच में आग लग गई| आग लगने से स्टेशन में अफरा तफरी मच गई|
आग लगने की असली वजह
यह आशंका जताई जा रही हैं, कि कोच में कुछ सिलेंडर रखे हुए थे, जिसके कारण आग लगी| घटना के समय लगभग पुरे स्टेशन में धुआँ भर गया था| मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंची और आग पर काबू पाने के कोशिश की गई|
जब तक दमकल की गाड़ी नहिओ पहुंची तब तक रेलवे के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था| RPF मामले की जाँच कर रही हैं|
और पढ़े
- भारतीय मूल के निवासी बने मॉरीशस के नय प्रधानमंत्री
- देहरादून में कार एक्सीडेंट में गई छह की जान
- परिवार के सदस्यों द्वारा विवाहिता की हत्या
- परिवार के मुखिया द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चो को जहर खिलाया
- व्यापारी को मारी गोली, जाने असली वजह
- पैनिक बटन द्वारा तुरंत पहुंचेगी पुलिस, महिला सुरक्षा की ओर नया कदम
- IOCL की रिफाइनरी में भीषण विस्फोट, आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल
- इस स्टेशन में ट्रैन से शराब बरामद
- बिना मांगे दिया दहेज़ तो कोर्ट पंहुचा नाराज दामाद