Rekha News

Delhi की हवा हुई जहरीली जाने असली वजह

स्मॉग के कारण Delhi की हवा जहरीली होती जा रही हैं, जिसके कारण आँखों में जलन, साँस लेने में तकलीफ और घुटन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं| गुरूवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 377 रहा, जो की बेहद ही ख़राब श्रेणी हैं|

delhi smog

दिल्ली तथा इसके विभिन्न इलाको में एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) रिपोर्ट

दिल्ली 377
मुंडका 430
नेहरू नगर 406
विवेक विहार 424
पंजाबी बाग़ 403
फरीदाबाद 257
अशोक विहार 430
न्यू मोती बाग़ 412
गुरुग्राम 302
रोहिणी 424
नोयडा 278

Note: यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के अनुसार दर्ज हैं|

कब तक यह जहरीली हवा बनी रहेगी?

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार अभी इस हवा के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई हैं, कि ऐसी हवा कब तक चलेगी|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version