Rekha News

Fast Charging, धांसू कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आयी Tecno pova neo 5G फ़ोन

Tecno pova neo 5G

Tecno pova neo 5G- मिड रेंज में दमदार फ़ोन

यदि आप एक ऐसे स्मार्ट फ़ोन की तलाश में हैं, जो की एक मिड रेंज में शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर, अच्छी लुक और बेहतर परफॉर्मेंस मिले| तो आपके लिए Tecno pova neo 5G स्मार्टफोन एक बहुत ही अच्छी विकल्प होगी| यदि बात करे इसके EMI के तो इसे आप ₹680 की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं|

कम दाम पर 5000mAh बैटरी और 108 मेगा पिक्सेल धासु कैमरा के साथ लॉन्च हुई Realme C53 5G स्मार्टफोन

Tecno pova neo 5G की विशिष्टताएँ

यह फ़ोन 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ आता हैं, इसका रेसोलुशन 1080 x 2460 pixels हैं| इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 810 का प्रोसेसर दिया गया हैं| यह प्रोसेसर मोबाइल को अच्छे से रन कराने के लिए बेस्ट हैं|

इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई हैं| TECNO POVA NEO 5G स्मार्टफोन Fingerprint सेंसर के साथ आता हैं| यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और यह फ़ोन 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता हैं, जिससे फ़ोन जल्दी चार्ज होता हैं|

6500 से कम के बजट में लॉन्च हुआ 5000 mah की बैटरी के साथ धांसू फ़ोन जाने पूरी जानकारी

कैमरा

Tecno pova neo 5G फ़ोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी एंगल कैमरा दिया गया है और साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है| जबकि सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।

350MP कैमरा के साथ मार्केट में तहलका मचाने आया Infinix Note 50X 5G

कीमत

इस phone की शुरुआती 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 17,000 रुपए से शुरू होती है| यदि आप इसे Installment यानि की EMI में लेते हैं, तो आपको हर महीने लगभग ₹680 देने पड़ेंगे| EMI स्मार्टफोन के वेरिएंट और फाइनेंस कंपनी के अनुसार भिन्न भी हो सकता हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version