![Daughter killed her father](https://rekhanews.com/wp-content/uploads/2025/01/Daughter-killed-her-father.jpg)
Daughter killed her father: एक बेटी ने आवेश में आकर अपने पिता की हत्या धारदार करनी से कर दी| घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोनमेंजरा गांव की हैं| यह घटना बुधवार की रात को घटित हुआ| जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को कुंती कुमारी (बेटी) और उसके पिता (सोमारू बड़ाइक) के बिच किसी बात को लेकर बहस होने लगी|
करीब 90 मीटर दूर जाकर गिरा मृत
कहासुनी इतनी बढ़ गई की कुंती ने आवेश में आकर करनी से अपने पिता पर हमला कर दिया| करनी सोमारू बड़ाइक के सिर में लगी| उनका सिर पूरी तरह से लहूलुहान हो चूका था|
उन्होंने जान बचाकर भागने की कोशिश भी लेकिन ज्यादा खून निकलने की वजह से उनकी मौत हो गई| मिली जानकारी के अनुसार वह जान बचाकर घर से बाहर निकलकर करीब 90 मीटर तक ही भाग पाए थे, फिर वह गिर गए और उनकी मौत हो गई|
आरोपी हुई गिरफ्तार
पुलिस द्वारा आरोपी यानि की बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं| शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा चूका हैं| पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं|
अन्य खबरे
- युवक की रहस्यमयी मौत, हत्या या आत्महत्या
- 1000 से कम पर USB चार्जिंग पोर्ट, नंबर लॉक और भी कई धांसू फीचर के साथ आयी स्मार्ट बैग
- बस की चपेट में आने पर वृद्ध हुआ जख्मी
- जुल्म के कारण अपनी ही माँ और बहनो का किया हत्या
- भ्रष्टाचार के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर हुई सस्पेंड
- AAI Junior Assistant Fire Service के पद पर आयी भर्ती
- हाई टेंशन तार के कारण तीन लोग जिन्दा जले
- 107 ट्रेनों को किया गया रद्द और डायवर्ट, जाने असली वजह
- गूगल मैप पर भरोसे के कारण फिर हुआ हादसा
- बेहद ही खुबशुरत डिज़ाइन के साथ महिंद्रा ने लांच की अपनी ई-कार XEV 9e
- महाकुम्भ तैयारियों के बिच गिरा टावर, कई मजदूर हुए घायल
- SBI PO 2024-25 में 600 पदों के लिए नकली भर्ती
- पुरुषो और महिलाओ के लिए किशमिश खाने के फायदे और नुकसान हिंदी में