Rekha News

Daughter killed her father: कहासुनी होने की वजह से बेटी ने की पिता की हत्या

Daughter killed her father

Daughter killed her father: एक बेटी ने आवेश में आकर अपने पिता की हत्या धारदार करनी से कर दी| घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोनमेंजरा गांव की हैं| यह घटना बुधवार की रात को घटित हुआ| जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को कुंती कुमारी (बेटी) और उसके पिता (सोमारू बड़ाइक) के बिच किसी बात को लेकर बहस होने लगी|

करीब 90 मीटर दूर जाकर गिरा मृत

कहासुनी इतनी बढ़ गई की कुंती ने आवेश में आकर करनी से अपने पिता पर हमला कर दिया| करनी सोमारू बड़ाइक के सिर में लगी| उनका सिर पूरी तरह से लहूलुहान हो चूका था|

उन्होंने जान बचाकर भागने की कोशिश भी लेकिन ज्यादा खून निकलने की वजह से उनकी मौत हो गई| मिली जानकारी के अनुसार वह जान बचाकर घर से बाहर निकलकर करीब 90 मीटर तक ही भाग पाए थे, फिर वह गिर गए और उनकी मौत हो गई|

आरोपी हुई गिरफ्तार

पुलिस द्वारा आरोपी यानि की बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं| शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा चूका हैं| पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version