Rekha News

Hathras news: गूगल मैप पर भरोसे के कारण फिर हुआ हादसा

Hathras news: गूगल मैप का इस्तमाल करते हुए एक कार मथुरा से बरेली जा रही थी| मैप पर रस्ते में कोई भी रोक टोक नहीं दिखाया गया था, जिसके कारण कार का ड्राइवर दिशा- निर्देश के अनुसार गाड़ी चला रहे थे|

Hathras news

अचानक से कार बंद हाईवे पर मिट्टी के टीले से टकरा गई| यह घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस का हैं| जानकारी के अनुसार थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में निर्माणाधीन हाईवे पर यह हादसा हुआ|

क्यों घटी यह घटना

गूगल मैप पर रस्ते में कोई भी अवरोध नहीं दिखाया गया था| मैप के अनुसार रास्ता बिल्कुल साफ था| कार मथुरा से बरेली जा रही थी| रास्ते का ज्ञान ना होने के कारण कार चालक ने गूगल मैप का सहारा लिया| उसके बाद यह कार मिट्टी के टाइल से जा टकराई| इस घटना में लोगो को चोटे भी आयी हैं तथा कार भी क्षतिग्रस्त भी हुई हैं|

डायवर्जन का कोई चिन्ह नहीं हैं उपलब्ध

इस हाईवे में डायवर्जन का कोई भी चिन्ह या कोई निशानी नहीं हैं| यहाँ पर कोई भी सुचना बोर्ड ना होने के कारण दुर्घटना हुआ हैं| सिर्फ आसपास के लोग ही इस निर्माणाधीन हाईवे के बारे में जानते हैं|

जो भी वाहन दूसरे क्षेत्र से आते हैं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती हैं| इस घटना का पहला कारण गूगल मैप तथा दूसरा कारण हाईवे में कोई भी अवरोधक सुचना ना होने का बोर्ड भी हैं| मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारियों का रेस्क्यू किया|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version