Rekha News

Tempo driver beaten to death: पार्किंग विवाद को लेकर टेम्पो चालक की पीटकर की गई हत्या

Tempo driver beaten to death: मुंबई के सूर्यनगर इलाके में पार्किंग में हुए विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई| जानकारी के अनुसार विक्रोली में इस्लामपुरा नूरानी मस्जिद से जाने वाली सड़क पर एक दुकान के सामने टेम्पो पार्किंग के लिए विवाद शुरू हो गया|

tempo driver beaten to death

लोहे के हथियार से की पिटाई

शुरुआत में सिर्फ बात ही हो रही थी, फिर अचानक से यह बात लड़ाई झगडे में बदल गई| तीन लोगो ने किताबउल्लादिन की पिटाई शुरू कर दी| आरोपियों ने किताबउल्लादिन को लोहे के औजार, जंजीर इत्यादि की सहायता से मारा था| इस झगडे में किताबउल्लादिन पूरी तरह से घायल हो गया| उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो चूका था|

किसी ने नहीं की कोई मदद

जानकारी के अनुसार जब आरोपी किताबउल्लादिन को पिट रहे थे, उस दौरान वहा काफी भीड़ इकट्ठी हो गई| लोग सिर्फ उसे पीटते देख रहे थे| किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की|

घायल अवस्था में किताबउल्लादिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| घटना के बाद पुलिस एक्शन में आयी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version