Rekha News

Continuous rise: सोने एवं चांदी की कीमतों में लगातार उछाल, जाने आज की कीमत

Continuous rise: सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है| आज सुबह सोने की कीमत 77,170 रुपये थी| सोने एवं चांदी के दामों में स्थिरता दर्ज नहीं की गई हैं| इनकी कीमते में कुल मिलाकर उछाल ही देखने को मिल रहा हैं| 11 दिसंबर को कीमत इस महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी|

Continuous rise

कीमतों में उछाल

महीने के इस समय कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है| घरेलू बाजार की कीमतें, पिछले उच्च स्तर के करीब, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी को दर्शा रही हैं|

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, सोने की वैश्विक दरें 2,651 डॉलर पर थीं| ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस साल कीमती धातु में लगभग 28.99% की बढ़ोतरी हुई है। सुबह चांदी की कीमतें 91,080 रुपये पर थीं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version