Rekha News

Death by burning alive: ट्रैन के बिजली तार के संपर्क में आने पर युवक की जिन्दा जलकर हुई मौत

Death by burning alive: उत्तर प्रदेश के झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने स्टेशन के टीनशेड से सीधे ट्रैन के इंजन पर छलांग लगा दी|

Death by burning alive

जिस कारण से शख्स की जिन्दा जलकर मौत हो गई| यह घटना शुक्रवार के रात करीब 10 बजे की हैं|

आत्महत्या या फिर साजिश

ट्रैन संख्या 12780 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर जैसे ही पहुंची| उसी दौरान युवक इंजन के ऊपर गिर गया और तार के संपर्क पर आने पर उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई|

जानकारी के अनुसार यह साफ़ नहीं हो पाया है, कि यह एक आत्महत्या थी या फिर किसी की साजिश| मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा शव को निचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं| शव की पहचान नहीं हो सकी हैं| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version