Rekha News

Man got burnt: ट्रैन के हाईटेंशन तार की चपेट में आने पर झुलसा युवक

Man got burnt

Man got burnt: रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रैन की छत पर चढ़ कर घूमने लगा| जैसे ही वह हाईटेंशन तार के संपर्क में आया वह झुलस गया| घटना हावड़ा स्टेशन की हैं, जहाँ एक युवक यशवंतपुर एक्सप्रेस की छत पर चढ़ गया और तार के संपर्क में आने पर वह बुरी तरह से झुलस गया|

मानसिक रूप से ग्रस्त था युवक

युवक का नाम शंभु यादव हैं| मानसिक रूप से ग्रस्त होने के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया| रात के करीब 12:28 बजे ट्रैन प्लेटफार्म नंबर 18 पर खड़ी थी| इस दौरान युवक ट्रैन की छत पर अचानक घूमने लगा और तार के संपर्क में आने पर बुरी तरह झुलस गया| RPF द्वारा घायल व्यक्ति को हावड़ा के अस्पताल में ले जाया गया| वह व्यक्ति बोकारो का रहने वाला हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version