Rekha News

Hit by bus: बस की चपेट में आने पर वृद्ध हुआ जख्मी

Hit by bus: कोलकाता के उल्टाडांगा स्थित तेलंगा बागान बाजार के पास दो बसों की आगे निकलने की होड़ में एक बस की चपेट में आकर एक वृद्ध जख्मी हो गया| घटना 31 दिसंबर सुबह की हैं| जख्मी व्यक्ति का नाम अनिमा दत्ता हैं|

Hit by bus

वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं| आसपास के लोगो ने इलाके में खड़ी बसों में जमकर तोड़फोड़ की| घटना नस्थास्थल के नजदीक जो वाहन थे स्थानीय लोगो द्वारा उसे भी नुकसान पहुंचाया गया|

कोलकाता के कई इलाको में अनियंत्रित होकर चलती हैं, बसे

स्थानीय लोगो द्वारा यह आरोप लगाए जा रहे हैं, कि कोलकाता के कई सारे इलाको में बस अनियंत्रित होकर चलती हैं| जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती हैं|

इस घटना के बाद लोगो ने सड़क को अवरोध कर दिया| जानकरी के अनुसार, एक वृद्ध महिला सड़क पार कर रही थी उसी समय दो बसों में आगे निकलने की होड़ लगी थी| एक बस का पहिया महिला के पैर पर चढ़ गया जिस कारण महिला जख्मी हो गई|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version