Rekha News

TRAI ने जारी किया मोबाइल रिचार्ज सम्बन्धी जरुरी सुचना लोगो को मिली राहत

TRAI: टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने रिचार्ज सम्बन्धी जरुरी सुचना जारी की हैं| इसके अनुसार अब टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को कंपनियों को कम से कम 10 रूपये का रिचार्ज कूपन जारी करना होगा तथा बिना डाटा का भी कोई प्लान जारी करना होगा, क्युकी जिन व्यक्तिओ को डेटा की जरुरत नहीं होती हैं| वह इसका लाभ उठा पाएंगे|

TRAI

कॉल एवं मैसेज के लिए अलग प्लान

इस नियम के अंतर्गत कंपनियों को बिना डेटा का प्लान लागु करना होगा| इस प्लान में जिन व्यक्तिओ को इंटरनेट डेटा की जरुरत नहीं होगी वह इस प्लान का इस्तमाल कर सकते हैं|

TRAI ने स्पेशल टैरिफ वाउचर पर 90 दिन की सिमा को बढाकर 365 दिन कर दिया हैं| इस नियम द्वारा उन लोगो को काफी सुविधा होगी, जिनके घर में ब्रॉडबैंड हैं या फिर जिनके घर में बड़े बुजुर्ग, माँ, पिता इत्यादि है, जिन्हे इंटरनेट सेवा का इस्तमाल करना नहीं आता|

कंपनियों को मिनिमम कूपन जारी करना होगा

TRAI ने अनुमति दी हैं, कि उन्हें न्यूनतम 10 रुपये का रिचार्ज कूपन जारी करना होगा| कम्पनिया किसी भी मूल्य का कूपन जारी कर सकती हैं, लेकिन न्यूनतम 10 का कूपन अनिवार्य हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version