Rekha News

People burnt alive: टैंकर में ब्लास्ट होने के कारण 8 लोग जिन्दा जले, कई दर्जन लोग हुए घायल

People burnt alive: जयपुर में एलपीजी गैस से भरे टैंकर ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण उसमे आग लग गई| यह घटना 20 दिसंबर तड़के हुई| यह आग इतना भयावह था, कि इसने आसपास के करीब 30 वाहनो तथा आसपास के लोगो को अपने चपेट में ले लिया|

People burnt alive

जानकारी के अनुसार 8 लोगो की जिन्दा जलने से मौत हो गई तथा 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं| घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं| आसपास के लोगो द्वारा दमकलों को इसकी सुचना दी गई|

कैसे लगी आग?

इस घटना में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि आग कैसे लगी| जानकरी के अनुसार एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर अपने निर्धारित दिशा की ओर जा रहा था| अचानक से भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल और उससे कुछ दुरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पास इसमें अचानक से ब्लास्ट हो गया|

कुछ ही दुरी पर था पेट्रोल पंप

इस घटना में आग की लपटों ने आसपास के करीब 30 वाहनों को आग की लपटों में ले लिया| जिस स्थान में यह घटना घटा उससे कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप था| आग की लपटे पेट्रोल पंप के पास नहीं पहुंची नहीं तो हादसा और भी ज्यादा भयावह होता| इस घटना के समय कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटों को देखा जा सकता था|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version