Rekha News

Roadways bus stolen: रोडवेज की बस हुई चोरी, ड्राइवर और कंडक्टर को इसकी भनक तक नहीं लगी

Roadways bus stolen: पंजाब में एक व्यक्ति ने पंजाब रोडवेज की बस ही चोरी कर ली| घटना पंजाब के फ़िरोज़पुर का हैं, जहाँ ड्राइवर और कंडक्टर खाना खाने के लिए एक ढाबे पर गए थे|

Roadways bus stolen

पंजाब रोडवेज की बस हुई थी चोरी

जब दोनों खाना खा रहे थे तब ही बस की चोरी हो गई| जब खाना खा कर दोनों ने बाहर देखा तो बस गायब था| ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने बस को तलाशा लेकिन बस नहीं मिला| अंत में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई|

आखिरकार मिल ही गई बस

पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए तुरंत कार्यवाही शुरू की| पुलिस ने बस और चोर दोनों को पकड़ लिया| चोर ने भी यह स्वीकार किया की, उसने बस चोरी की थी| जानकारी के अनुसार बस को रोककर ड्राइवर और कंडक्टर दोनों खाना खाने के लिए ढाबे में गए थे| उन्दोनो को इसकी भनक तक नहीं लगी और बस चोरी हो गई|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version