Rekha News

Man died suddenly: खाना खाते समय युवक की हुई अचानक मौत, यह थी असली वजह

Man died suddenly: आगरा के सिकंदरा इलाके में संजय वर्मा (50 वर्ष) नामक व्यक्ति की खाना खाने से अचानक मौत हो गई| बताया जा रहा हैं, कि वह व्यक्ति खाना खाने के लिए सिकंदरा इलाके में स्थित भगवती ढाबे पर गया था|

Man died suddenly

खाने के दौरान ही वह बेहोश हो गया| आसपास के लोगो को जब संदेह हुआ, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सुचना दी| लोगो द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया|

क्या थी असली वजह

कुछ लोगो द्वारा खाने में कुछ मिले होने के कारण मौत की वजह बताई हैं| लेकिन शुरुआती जाँच में उनकी मौत की वजह दिल का दौरा बताया जा रहा हैं| अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हैं, कि मौत की असली वजह क्या हैं| पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं| पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version