Rekha News

Accused of theft: सेल्समेन ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

Accused of theft: चोरी का आरोप लगने पर एक सेल्समेन ने ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली| मृतक जवाहर नगर निवासी संतोष कुमार गुप्ता का हैं| घटना कानपुर के गुमटी क्रासिंग के पास की हैं| पुलिस को मृतक की जेब से कुछ कागज़ मिले है, जिसमे मृतक ने लिखा है, कि 20 हजार रुपयों की चोरी उसने नहीं की हैं|

Accused of theft

वह निर्दोष हैं| वह अपनी जिंदगी से तंग आ गया था और वह और नहीं जीना चाहता| उसने यह भी लिखा की उसकी मौत के बाद उसके परिवारवालों को परेशान ना किया जाय|

20000 रुपये की हुई थी चोरी

संतोष शराब के ठेके में सेल्समेन का काम करते थे| करीब एक महीने पहले ठेके से 20000 रुपये की चोरी हुई थी, जिसका आरोप ठेका मैनेजर ने संतोष पर लगाया था| ठेका मैनेजर उसे प्रताड़ित करता रहता था, जिसके कारण वह काफी परेशान हो गया था|

अब नहीं लौटूंगा

जानकारी के अनुसार जब भी संतोष घर से निकलते थे तो अपनी पत्नी से यही कहते थे की आखरी बार देख लो अब नहीं लौटूंगा| इसपर पत्नी समझती भी थी की सब ठीक हो जायगा| बुधवार को सुबह संतोष घर से निकले के बाद जैसे ही ठेके पर गए वह उन्हें फिर से प्रताड़ित किया गया| उसके बाद तंग आकर संतोष ने ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version