Site icon Rekha News

Prateek Chhabra arrested: हथियार से केक काटने वाले को किया गिरफ्तार

Prateek Chhabra arrested: दिल्ली पुलिस ने हथियार से केक काटने के आरोप में प्रतीक छाबरा (38) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं| जानकरी के अनुसार अपराधी पिस्तौल से केक काट रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था| पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया हैं|

अपराधी ने छेनू गैंग के शातिर अपराधी सब्बीर के लिए फंड की व्यवस्था करता था| फंड के लिए वह सट्टा और अन्य गैरकानूनी तरीके का उपयोग करता था| आरोपी को फिरफ्तार कर लिया गया हैं|

अपराधी था कपड़ो का व्यापारी

जानकरी के अनुसार आरोपी की ऑनलाइन कपडे की दूकान थी| जिससे वह अपनी जीविका चलाता था| वह गैरकानूनी तरीके का उपयोग करके फंड एकत्र करता था| तथा वह कई अपराधियों के गिरोहों से जुड़ा हुआ था|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version