Site icon Rekha News

Uncle accused: मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप

Uncle accused: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक मामा द्वारा अपनी ही 3 साल की भांजी की हत्या का आरोप लगा हैं| मामा के अनुसार उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था| खेल- खेल में दुर्घटनावश बच्ची की मौत हो गई|

18 नवंबर को बच्ची हुई थी लापता

जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को बच्ची अचानक से लापता हो गई थी| 20 नवंबर को बच्ची का जला हुआ शव घर से दूर सुनसान जगह पर मिला| शव की पहचान करने पर यह जानकारी मिली की यह वही बच्ची थी जो लापता हुई थी|

सुनसान जगह पर बच्ची का शव फेंक दिया गया था

पुलिस द्वारा शुरुआती जाँच से यह पता चला है, कि हत्या एक निश्चित योजनाबद्ध तरीके से की गई थी| बच्ची की हत्या कर उसके शव को जलाया गया और एक सुनसान जगह पर बच्ची को फेंक दिया गया|

सिर स्लैब में टकराने से गई बच्ची की जान

आरोपी के अनुसार वह बच्ची के साथ रसोई में खेल रहा था| मामा ने मजाक में ही भांजी को थप्पड़ मारा| थप्पड़ लगने के कारण बच्ची का सिर स्लेब से टकरा गया| जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई|
इस घटना के बाद से डर के कारण उसने ये बात किसी को नहीं बताई और शव को जलाकर दफना दिया| इस बात का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला हैं, कि हत्या जानबूझकर की गई हैं या गलती से हुई हैं| पुलिस द्वारा घटना की पूरी जाँच की जा रही हैं|

और पढ़े

 

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version