Dead body recovered: 20 नवंबर को हावड़ा के दासनगर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति का शव उसके घर से ही बरामद किया गया| मृतक का नाम अष्ठ दे था| उनकी उम्र 67 वर्ष थी| घर में परिवारजनों द्वारा शव को देखे जाने के कारण इसकी सुचना पुलिस को दी गई| पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया|
अष्ठ दे मानसिक रूप से परेशान रहते थे
जानकारी के अनुसार अष्ठ दे की पत्नी का देहांत लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था, जिसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे| घरवालों के अनुसार वह कभी कभी अजीब तरह के हरकत भी किया करते थे| उनकी मृत्यु का कारण जानने लिए पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|
और पढ़े
- पांच पुलिसकर्मी हुए निलंबित, यह थी असली वजह
- ट्रेन में निकला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप
- शराब समझकर पिया टॉयलेट क्लीनर हुई मौत
- मधुपुर जसीडीह रेलखंड पर हुआ रेल हादसा
- दो नाबालिगों का अपहरण
- शक के कारण की महिला की हत्या 4 लोग हुए गिरफ्तार
- सड़क पर मिले लाखो रुपये को युवक ने पुलिस को सौपा
- पत्नी और सास को पीटा
- रैगिंग के कारण हुई मौत 15 छात्र गिरफ्तार
- लेट होने के कारण टीचर ने काटा छात्राओं का बाल