Site icon Rekha News

Dead body recovered: वृद्ध का झूलता शव बरामद

Dead body recovered: 20 नवंबर को हावड़ा के दासनगर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति का शव उसके घर से ही बरामद किया गया| मृतक का नाम अष्ठ दे था| उनकी उम्र 67 वर्ष थी| घर में परिवारजनों द्वारा शव को देखे जाने के कारण इसकी सुचना पुलिस को दी गई| पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया|

अष्ठ दे मानसिक रूप से परेशान रहते थे

जानकारी के अनुसार अष्ठ दे की पत्नी का देहांत लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था, जिसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे| घरवालों के अनुसार वह कभी कभी अजीब तरह के हरकत भी किया करते थे| उनकी मृत्यु का कारण जानने लिए पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

और पढ़े

 

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version