Site icon Rekha News

Death due to ragging: रैगिंग के कारण हुई मौत 15 छात्र गिरफ्तार

Death due to ragging: गुजरात के पाटन में स्थित एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कारण MBBS के प्रथम वर्ष के छात्र अनिल मेथानिया की मौत हो गई| मृत छात्र की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही हैं| जिसके कारण 15 छात्रों को गिरफ्तार किया गया हैं| आरोपियों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया हैं| जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अनिल को तीन घंटे खड़ा रहने की सजा दी थी, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version