Site icon Rekha News

Funeral of surviving daughter: जीवित बेटी का हुआ अंतिम संस्कार, मंदसौर की घटना

Funeral of surviving daughter: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक पिता ने अपनी ही जीवित पुत्री का अंतिम संस्कार कर दिया| जानकारी के अनुसार बेटी के घर से भागकर शादी करने के कारण पिता ने यह कदम उठाया|

बेटी ने भागकर किया प्रेम विवाह

बेटी ने भागकर लव मैरेज किया, जिसके कारण परिवारजनो ने ऐसे कदम उठाये| परिवारजनों ने यह जानकारी दी हैं, कि उनकी बेटी उनके लिए मर चुकी हैं, इसलिए उन्होंने मृत्यु के सारे रीती रिवाज किये| परिवारजनों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी रखा गया हैं|

परिवारजनों को बुलाया गया थाना

पुलिस द्वारा 12 नवंबर को लड़के एवं लड़की दोनों के परिवारवालों को थाना बुलाया गया, जिसपर लड़की ने कहा कि उसने अपनी इच्छा से प्रेम विवाह किया हैं| वह उस लड़के के साथ ही रहना चाहती हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version