Site icon Rekha News

Youths crushed: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने 6 युवको को कुचला

Youths crushed: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने पानीपत में छह युवको को कुचल दिया, जिसमे 5 युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं| आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं|

कब घटी यह घटना

यह घटना गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे हुआ| यह ट्रक सिवाह के पास ही दिल्ली लेन पर गलत दिशा में चढ़ गया था| ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को रोका नहीं और ट्रक की स्पीड बढ़ा दी| ट्रक के सामने कई लोग आ गए थे, लेकिन ड्राइवर नशे में होने के कारण सभी लोगो को ट्रक से कुचल दिया| अंत में ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण ट्रक डिवाइडर से टकरा कर रुक गई| आसपास के लोगो द्वारा उस ट्रक ड्राइवर को पकड़ा गया और पुलिस को सौप दिया गया|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version