Site icon Rekha News

Bike rider dies: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Bike rider dies: मऊ जिला मुख्यालय के भीटी चौराहे के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई| मृत व्यक्ति का नाम अवनीश सिंह था वह एक सिपाही था|

कब घटी यह घटना

जानकारी के अनुसार अवनीश ड्यूटी के बाद देर रात अपने घर जा रहे थे तब उनके साथ यह हादसा हो गया| घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई| पुलिस के अनुसार ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया| पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं, एवं आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए मामले की छानबीन भी की जा रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version