Car accident: उत्तराखंड के देहरादून में ओएनजीसी चौक पर सोमवार की रात में एक सड़क हादसा हो गया| जानकारी के अनुसार एक कार तेज रफ़्तार से जा रही थी और वह एक कंटेनर से टकरा गई जिससे मौके पर ही 9 लोगो की मौत हो गई | मरने वालो में छह दोस्त थे और 3 युवतिया|
क्या थी कार की स्पीड
कार की स्पीड क्या थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं, लेकिन हादसा इतना भयानक था, कि कार की पूरी छत टूटकर पिछले हिस्से से चिपक गई| शव के बॉडी पार्ट्स कई मीटर तक बिखर गए| इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं, जिसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा हैं| हादसा इतना भयानक था कि दो के सिर धड़ से अलग हो गए|
और पढ़े
- परिवार के सदस्यों द्वारा विवाहिता की हत्या
- परिवार के मुखिया द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चो को जहर खिलाया
- व्यापारी को मारी गोली, जाने असली वजह
- पैनिक बटन द्वारा तुरंत पहुंचेगी पुलिस, महिला सुरक्षा की ओर नया कदम
- IOCL की रिफाइनरी में भीषण विस्फोट, आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल
- इस स्टेशन में ट्रैन से शराब बरामद
- बिना मांगे दिया दहेज़ तो कोर्ट पंहुचा नाराज दामाद
- इंफाल में आया तनाव, जाने असली वजह
- कम्प्रेसर फटने से गई बच्चे की जान