Site icon Rekha News

Car accident: देहरादून में कार एक्सीडेंट में गई छह की जान

Car accident: उत्तराखंड के देहरादून में ओएनजीसी चौक पर सोमवार की रात में एक सड़क हादसा हो गया| जानकारी के अनुसार एक कार तेज रफ़्तार से जा रही थी और वह एक कंटेनर से टकरा गई जिससे मौके पर ही 9 लोगो की मौत हो गई | मरने वालो में छह दोस्त थे और 3 युवतिया|

क्या थी कार की स्पीड
कार की स्पीड क्या थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं, लेकिन हादसा इतना भयानक था, कि कार की पूरी छत टूटकर पिछले हिस्से से चिपक गई| शव के बॉडी पार्ट्स कई मीटर तक बिखर गए| इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं, जिसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा हैं| हादसा इतना भयानक था कि दो के सिर धड़ से अलग हो गए|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version