Site icon Rekha News

Compressor explosion: कम्प्रेसर फटने से गई बच्चे की जान

Compressor explosion: रोहिणी क्षेत्र में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में आग लग गई| इस घटना में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई| वारदात के समय बच्चा घर पर अकेला था| घर के बाकि लोग शुक्रवार को छठ घाट पर गए हुए थे|

जानकारी के अनुसार इस परिवार में कुल पांच सदस्य रहते थे, जिसमे उमेश भगत अपनी पत्नी के साथ रहते थे| इनके दो बेटी और एक पांच साल का बेटा था| बेटे का नाम श्रीकांत था| यह परिवार रोहिणी सेक्टर 27 पर रहते थे|

कब घटी यह घटना?

परिवार के मुखिया उमेश ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 4 बजे वह पत्नी और दो बेटियों के साथ छठ घाट पर गए थे| इस दौरान बेटा सो रहा था, उसे घाट पर जाने के लिए तैयार भी किया गया लेकिन वह सो गया|
इसके बाद परिवार वालो ने उसे कमरे में ही छोड़ कर गेट पर ताला लगा दिया और घाट पर चले गए| कुछ देर बाद पड़ोस के बच्चो द्वारा यह जानकारी मृतक के परिवारजनों को घाट पर जाकर दी गई|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version