Rekha News

Winter season: जाने सर्दी का मौसम कब तक आ सकता हैं?

सभी पूजा पर्व लगभग ख़त्म हो चुके हैं, लेकिन अभी भी भारत के कुछ राज्यो में अभी तक सर्दी का मौसम (Winter season) पूरी तरह से नहीं आया हैं|

Winter season

प्रत्येक साल नवंबर महीना तक लोग स्वेटर, जैकेट और सर्दियों के कपडे पहनना शुरू कर देते थे| इस बार भीषण गर्मी पड़ी और यह आशंका जताई जा रही हैं, कि सर्दी भी उतनी ही भीषण पड़ेगी| हालाँकि दिल्ली वालो को सर्दी के लिए लम्बे समय तक का इन्तजार करना पद सकता हैं|

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर का महीना 74 सालो में सबसे गर्म रिकॉर्ड किया गया था| आने वाले 2 सप्ताहों में कोई भी राहत नहीं मिलने का अनुमान लगाया हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version