Site icon Rekha News

Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान हुए मौत

Chhath Puja: बिहार के रोहतास जिले में अलग अलग स्थानों पर कई लोग दुब गए| पिपरा गांव निवासी दो लोग चौसा नहर में दुब गए, जिनकी उम्र 22 और 18 वर्ष के रूप में हुई हैं|

इसी गांव के चार व्यक्ति सोन नदी में फिसल कर गहरे पानी में चले गए थे| इनमे से एक व्यक्ति का शव भी बाहर निकला जा चूका हैं, जिनका नाम पिंटू यादव बताया जा रहा हैं, तथा अन्य लोगो की तलाश जारी हैं| भदोखरा गांव के आस- पास एक तलाव में पांच साल का बच्चा डूब गया| खगड़िया में भी इसी तरह की घटना सामने आयी हैं, जिसमे 22 वर्षीय युवक नदी की तेज धरा में बह गया|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version