Site icon Rekha News

Hit by a train: ट्रैन की चपेट में आने से गई जान, शवों की नहो हो सकी पहचान

Hit by a train: दिल्ली की तीन अलग- अलग जगहों पर ट्रैन की चपेट में आने से तीन लोगो की मौत हो गई| यह घटना नांगलोई स्टेशन के पास की हैं, जहाँ पर पुलिस को एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली|

सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची| ट्रैक पर विक्षत हालत में पड़ा था| पुलिस शव की पहचान अभी तक नहीं कर पायी हैं, लेकिन पुलिस जाँच में जुटी हैं|

कब- कब हुई ये घटना?

एक घटना गुरूवार को नांगलोई स्टेशन के पास हुई तथा दो घटना 5 नवंबर को हुई| 5 नवंबर को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली| जहाँ पर पुलिस को लगभग 39 वर्ष के व्यक्ति का शव मिला| फिलहाल उस शव की पहचान नहीं हो पा रही हैं|

एक और घटना भी 5 नवंबर की ही हैं| जहाँ हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3-4 के बिच एक युवक की ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई| उसके पास से कोई भी दस्तावेज ना मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version