Site icon Rekha News

Article 370: क्या हैं मोदी का जवाब 370 के बारे में

Article 370: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हैं, कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू- कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती हैं| उन्होंने कहा की जब तक जनता का आशीर्वाद हैं, तब तक विपक्ष का नापाक एजेंडा सफल नहीं होगा|

मोदी ने यह भी कहा की जम्मू कश्मीर में सिर्फ बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा बनाये गए सविंधान का ही पालन होगा|

भड़काने के लिए सविधान के नाम पर कोरी किताबे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन दलितों व आदिवासियों को भड़काने के लिए संविधान के नाम पर कोरी किताबे दिखा रहा हैं| कांग्रेस एक जाति से दूसरे जाति के खिलाफ खड़ा करना चाहती हैं| SC, ST और OBC की एकता को कमजोर करना चाहती हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version