Arrested in robbery: छह किलो चांदी की लूट में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं| आरोपियों के नाम रूपचंद मंडी और सिराजुल मलिक हैं| इनके पास से तीन किलो चांदी भी बरामद की गई हैं| इनके द्वारा वारदात में इस्तमाल होने वाली बाइक भी जब्त कर ली गई हैं| यह जानकारी चंडीतला के एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती ने दी|
कब और कहाँ घटी यह घटना
15 अक्टूबर की रात लगभग 08:30 बजे शेख गियासुद्दीन अपने घर से दुकान (ज्वेलरी शॉप) की ओर रवाना हुए| जब वह रास्ते में थे, तो बाइक सवार दो बदमाशो ने उनका रास्ता रोका और उनके पास से बैग छीनकर फरार हो गए| पीड़ित ने 17 अक्टूबर को चंडीतला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी|
और पढ़े