Rekha News

House caught fire: घर में आग लगने के कारण दादा सहित पोतियां भी जली

House caught fire: जलता हुआ छप्पर गिरने के कारण दादा और दो पोती जिन्दा जले| घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी का हैं| यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है|

House caught fire

जानकरी के अनुसार अचानक से घर में आग लग गई थी, जिसके कारण जलता हुआ छप्पर तीन लोगो पर गिर गया और तीनो जिन्दा जल गए| जिसमे दादा और दो पोती थे| आग लगने का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं|

माता पिता गए थे रिश्तेदार के घर

आसपास के लोगो द्वारा आग लगने की सुचना फायर ब्रिगेड को दी गई| कुछ समय में आग पर काबू पा लिया गया| यह घटना बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव की हैं| परिवारजनों के अनुसार वासुदेव और उसकी पत्नी किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे| उन्होंने अपनी तीन बेटियों को अपने दादा के पास छोड़ गए थे|

एक पोती बच गई

जानकारी के अनुसार दो पोतिया अपने दादा जी के पास सो रही थी, जिनमे से एक पोती अलग सो रही थी| आग की भनक लगते ही तीसरी पोती ज्योति की आंख खुल गई| इसके बाद वो किसी तरह बाहर निकल गई| आग इतनी ज्यादा लग गई थी कि जलता हुआ छप्पर दादा और उसके साथ उनके दो पोतियो पर भी गिर गया|

आसपास के लोगो द्वारा आग पर काबू पाने का कोशिश किया गया लेकिन जब तक काबू पाया जाता तब तक तीनो बुरी तरह से जल चुके थे| एक पोती की साँस चल रही उसे अस्पताल में ले जाया जा रहा था, लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो गई|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version