Rekha News

Car crushes child: तेज रफ़्तार कार ने 4 साल के बच्चे को रौंदा हुई मौत

Car crushes child: मुंबई के वडाला इलाके के पास एक कार ने चार साल के बच्चे को रौंद दिया, जिसके कारण बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई|

Car crushes child

आरोपी का नाम भूषण गोले (19 वर्ष) हैं| पुलिस द्वारा घटना की जाँच की गई, जिसके कारण आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं|

फुटपाथ पर रहता हैं परिवार

पीड़ित परिवार फुटपाथ पर रहता हैं| उनका अपना कोई घर नहीं हैं| मृतक बच्चे की पहचान आयुष लक्ष्मण किनवडे के रूप में हुई हैं| मृतक के पिता एक मजदूर हैं|

जानकरी के अनुसार वडाला इलाके में स्थित अंबेडकर कॉलेज के पास ही एक कार पूरी तेज रफ़्तार से आ रही थी और उसने बच्चे को रौंद दिया था| बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया था| इसके बाद उसकी मौत हो गई|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version