Rekha News

Nagaur car news: कई बार कार पलटने के बाद भी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित

Nagaur car news: एक कार अनियंत्रित होकर आठ बार पलट गई, जसिमे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गए| घटना 20 दिसंबर को राजस्थान के नागौर में हुआ|

Nagaur car news

जानकरी के अनुसार कार तेजी से हाईवे पर दौड़ रही थी| ड्राइवर ने गाड़ी को अचानक मोड़ा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद कार 8 बार पलटी| इस घटना के बाद सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले|

सभी यात्री सुरक्षित थे

हैरानी की बात यह है, कि इस घटना में किसी को कोई भी शारीरिक नुकसान नहीं हुआ हैं| इस घटना में कार काफी ज्यादा छतिग्रस्त हुई हैं| जिससे कार के मालिक को शायद ज्यादा नुकसान हो सकता हैं|

यह कार अंत में एक शोरूम के गेट के पास रुकी, जिसके कारण शोरूम का गेट टूट गया| कार से सभी लोग सुरक्षित बहार निकले फिर उनलोगो ने शोरूम में जाकर चाय पिने की इच्छा जताई|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version