Rekha News

Elderly lost their eyesight: 6 बुजुर्गों ने खोया आँखों की रौशनी, गलत ऑपरेशन के कारण हुआ यह घटना

Elderly lost their eyesight: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोरमी इलाके के एक गांव में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था| यह आयोजन 9 दिसंबर को हुआ था| जाँच के बाद जिन्हे आँख में प्रॉब्लम थी, उनका ऑपरेशन ग्वालियर के कालर अस्पताल में कराया गया|

Elderly lost their eyesight

जानकारी के अनुसार 6 बुजुर्गो का ऑपरेशन इस अस्पताल में हुआ था| इलाज के बाद ग्रामीणों को कुछ भी नहीं दिख रहा था| ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है, कि डॉक्टरों ने गलत ऑपरेशन कर दिया हैं|

क्या हैं पूरा मामला

गांव में जब शिविर लगा था, तो कुछ बुजुर्ग लोगो को मोतियाबिंद बताया गया था| फिर उन 6 बुजुर्गो का ऑपरेशन ग्वालियर के कालर अस्पताल में किया गया| जानकारी के अनुसार जिस आंख में दिक्कत थी, उस आंख का ऑपरेशन ना करके दूसरी आंख का ऑपरेशन किया गया|

ऑपरेशन गलत होने के कारण उनलोगो की आंख की रौशनी चली गई| स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के अनुसार इस घटना की जाँच की जायगी और अगर अस्पताल को दोषी पाया जाता हैं, तो कार्रवाई जरूर की जायगी|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version