Rekha News

Almost got divorced: सेल्फी ना लेने के कारण पति पत्नी में आयी तलाक की नौबत, कोर्ट ने दिए आदेश

Almost got divorced: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक अजीब सी घटना घट गई| पति और पत्नी के बिच सेल्फी को लेकर थोड़ी बहुत अनबन रहती थी|

Almost got divorced

जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी की सेल्फी नहीं ली, जिसके कारण मामला कोर्ट तक पहुंच गया| उसके बाद जज द्वारा पति को अपनी पत्नी के साथ सेल्फी लेने के आदेश दिए| इस कारण दोनों के बिच तलाक होने से बच गया|

क्या हैं पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पति अपनी पत्नी की सेल्फी नहीं लेता था, जिस कारण यह मामला जज तक पंहुचा| जज ने दोनों को मंदिर भेजा जहा पति को यह आदेश दिया गया की वह अपनी पत्नी की सेल्फी लेगा|

इस कारण से यह मामला शांत हुआ| परिवारजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी| तब से लेकर अभी तक दोनों के बिच में किसी न किसी बात को लेकर अनबन बानी रहती थी|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version