Site icon Rekha News

Burnt alive: बिहार में एक शख्श को बोरे मे बांध करके जिन्दा जलाया

Burnt alive: बिहार के नवादा से एक ऐसी घटना सामने आयी हैं, जिसे सुनकर रूह काँप जाये| नवादा में एक व्यक्ति को बोरे में बंद करके बाइक से बांधकर जिन्दा जला दिया गया हैं|

पुलिस ने मृतक की पहचान करके परिजनों से संपर्क किया| मृतक का नाम प्रवीण कुमार पासवान बताया जा रहा हैं, जिसकी उम्र २० वर्ष हैं| प्रवीण के पिता का नाम रामचन्द्रेश्वर पासवान हैं|

कब घटी यह घटना?

रविवार की सुबह नवादा नगर क्षेत्र के सिसवां जाने वाली रोड के समीप एक कचरा कूड़ा जमा करने वाले स्थान पर बाइक के साथ जाली हुई लाश बरामद हुई हैं| यह आशंका जताई जा रही हैं, कि हत्या कही और की गई हैं उसके बाद लाश को बोरे में बंद करके बाइक पर बांध कर लाया गया और उसके बाद उसे बोरे समेत जला दिया गया|

क्या एक्शन लिया गया?

फॉरेंसिक जाँच टीम ने सैंपल को कलेक्ट कर लिया गया हैं| पुलिस का कहना हैं, कि वह आरोपी को जल्द ही पकड़ लेगी| पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जाँच कर रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version