Site icon Rekha News

Stole gold: डिलीवरी बॉय ने चुराया कई लाख का सोना, जाने क्या थी असली वजह

Stole gold: 10 लाख का सोना लेकर फरार हुए डिलीवरी बॉय को द्वारका साउथ थाना के पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं| आरोपी का नाम कंवर पाल सिंह हैं|

कंवर पाल सिंह एक डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था| पुलिस ने आरोपी से चांदी के कुछ जेवर, साढ़े अठारह हजार रूपये, वाशिंग मशीन, बाइक और एक कार बरामद की हैं|

कब घटी यह घटना?

20 अगस्त को डिलीवरी कंपनी ने द्वारका साउथ थाने में चोरी की शिकायत की| शिकायत में यह बताया गया की डिलीवरी बॉय ने डीलर से आर्डर प्राप्त किया लेकिन उसने उस आर्डर को ग्राहक तक नहीं पहुंचाया और उसे लेकर वो फरार हो गया|

शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की| आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था और अपने घर से भी वह गायब था| पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया|

क्या थी चोरी की असली वजह

गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने बताया की उसपर काफी अधिक कर्ज का बोझ था| इसलिए उसने चोरी की| उसने सोने को बेच कर अपना किराया चुकाया तथा अन्य जरुरत का सामान ख़रीदा|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version