Site icon Rekha News

Drowning in a pond: तालाब में डूबने से दो युवको की मौत

Drowning in a pond: बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित गुलैंची तालाब में मछली मारने गए दो युवको की डूबने से मौत हो गई|

कब घटी यह घटना

यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की हैं| इस सम्बन्ध में दोनों व्यक्तिओ की पत्नियों ने शुक्रवार को कांके थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था|

घटना की जानकारी कैसे हुई?

शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा दोनों युवको का कपडा, चप्पल एवं अन्य सामान तालाब के किनारे देखा| ग्रामीणों ने इसकी सुचना कांके थाना पुलिस को दी| पुलिस ने इसकी सुचना एनडीआरएफ की टीम को दी| शनिवार शाम लगभग छह बजे एनडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों की तलाव से निकाला एवं पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version