Site icon Rekha News

Businessman shot: व्यापारी को मारी गोली, जाने असली वजह

Businessman shot: उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना अंतर्गत बक्शी पल्ली इलाके में एक मछली व्यापारी को गोली आर दी गई| व्यापारी का नाम असित हैं, वह बुरी तरह से घायल हो गए| स्थानीय लोगो द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया|

कब घटी यह घटना

जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची| मामले की जाँच चल रही हैं| यह घटना सोमवार को सुबह करीब 07:30 बजे घटित हुई| अपराधियों ने असित की पीठ पर गोली मारी और तुरंत ही फरार हो गए| असित को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद उसे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती किया गया| पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version