Explosion in IOCL: वड़ोदरा के कोयली में IOCL की रिफाइनरी में भीषण विस्फोट होने के कारण अफरातफरी मच गई| यह विस्फोट इतना बड़ा था की कई किलोमीटर दूर तक धुएं को देखा जा सकता था| यह घटना सोमवार को घटित हुई|
दहशत का माहौल
आग लगने के बाद आसपास की क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ हैं| फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची|
कैसे लगी आग?
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई हैं, कि आग कैसे लगी| स्थानीय लोग और कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं|
और पढ़े
- इस स्टेशन में ट्रैन से शराब बरामद
- बिना मांगे दिया दहेज़ तो कोर्ट पंहुचा नाराज दामाद
- इंफाल में आया तनाव, जाने असली वजह
- कम्प्रेसर फटने से गई बच्चे की जान
- डिलीवरी बॉय ने चुराया कई लाख का सोना, जाने क्या थी असली वजह
- तालाब में डूबने से दो युवको की मौत
- बिहार में एक शख्श को बोरे मे बांध करके जिन्दा जलाया
- ट्रैन की चपेट में आने से गई जान, शवों की नहो हो सकी पहचान