Site icon Rekha News

Explosion in IOCL: IOCL की रिफाइनरी में भीषण विस्फोट, आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल

Explosion in IOCL: वड़ोदरा के कोयली में IOCL की रिफाइनरी में भीषण विस्फोट होने के कारण अफरातफरी मच गई| यह विस्फोट इतना बड़ा था की कई किलोमीटर दूर तक धुएं को देखा जा सकता था| यह घटना सोमवार को घटित हुई|

दहशत का माहौल

आग लगने के बाद आसपास की क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ हैं| फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची|

कैसे लगी आग?

अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई हैं, कि आग कैसे लगी| स्थानीय लोग और कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version