Site icon Rekha News

Shooter was arrested: शूटर को किया गया गिरफ्तार

Shooter was arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने क्राइम सिंडिकेट के शार्प शूटर रामनिवास (मोगली) को गिरफ्तार कर लिया हैं| रामनिवास ने अपने साथियो के साथ नांगलोई में एक दुकान पर और दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय जबरन उगाही के लिए फायरिंग की थी|

कब घटी यह घटना?

यह घटना 4 नवंबर की थी| उगाही के लिए फेंकी गई पर्ची में गैंगस्टरों के फोटो भी थे| उसके कब्जे से कई तरह के हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई| इन बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस एक टीम का गठन किया गया|
जाँच के दौरान अभी रामनिवास को ही गिरफ्तार किया गया हैं| पुलिस और भी लोगो की जाँच कर रही हैं, जो इन घटना में शामिल थे|

और पढ़े

 

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version