Site icon Rekha News

Murdered with an axe: कुल्हाड़ी से मारकर ससुर की हत्या

Murdered with an axe: पिपरा थाना क्षेत्र के नारायण पकड़ी गांव में 12 नवंबर की देर रात को दामाद द्वारा ससुर की हत्या का मामला सामने आया हैं| मृतक का नाम योगेंद्र बैठा हैं, उनकी उम्र 65 वर्ष थी|

मृतक के शरीर पर कई जगह कटने के निशान थे| मृतक का पूरा शरीर लहूलुहान था| मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं| पुलिस ने मृतक के भगिनी एवं दामाद को गिरफ्तार किया हैं|

जमीन विवाद के कारण हुई यह घटना

जानकारी के अनुसार जमीन विवाद के कारण यह हत्या की गई हैं| मृतक की अपनी कोई औलाद नहीं थी| उसने अपनी भगिनी को ही पाला हैं| पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं| और यह भी पता लगाया जा रहा हैं, कि इस घटना में कोई और भी तो शामिल नहीं था|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version