Site icon Rekha News

Family poisoned: परिवार के मुखिया द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चो को जहर खिलाया

Family poisoned: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक सराफा कारीगर ने अपनी पत्नी और बच्चो को जहर खिलाकर मार दिया| परिवार के मुखिया द्वारा अपने परिवार को मारकर उसने स्टेटस लगाया उसके बाद शव को घर में बंद कर दिया| उसके बाद वह रेल की पटरी पर पंहुचा, लेकिन समय पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया|

किसे- किसे मारा गया

आरोपी का नाम मुकेश हैं, जिसने अपनी ही परिवार को जहर देकर मारा| उसने अपनी पत्नी रेखा(45), बड़ी बेटी भाव्या (18), छोटी बेटी काव्या (16), और सबसे छोटा बेटे जिसकी उम्र मात्र 11 थी उसे भी मार दिया| परिवार लोगो को मार देने के बाद आरोपी रेलवे स्टेशन पर पंहुचा लेकिन पुलिस ने उसे उसी टाइम पर पकड़ लिया|

आरोपी ने ऐसा क्यों किया?

जानकारी के अनुसार घरेलु विवाद के कारण आरोपी मुकेश ने ऐसा कदम उठाया| उसके अनुसार यह सब कुछ आपसी सहमति के बाद ही हुआ हैं| पुलिस मामले की जांच कर रही हैं|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version