Family poisoned: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक सराफा कारीगर ने अपनी पत्नी और बच्चो को जहर खिलाकर मार दिया| परिवार के मुखिया द्वारा अपने परिवार को मारकर उसने स्टेटस लगाया उसके बाद शव को घर में बंद कर दिया| उसके बाद वह रेल की पटरी पर पंहुचा, लेकिन समय पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया|
किसे- किसे मारा गया
आरोपी का नाम मुकेश हैं, जिसने अपनी ही परिवार को जहर देकर मारा| उसने अपनी पत्नी रेखा(45), बड़ी बेटी भाव्या (18), छोटी बेटी काव्या (16), और सबसे छोटा बेटे जिसकी उम्र मात्र 11 थी उसे भी मार दिया| परिवार लोगो को मार देने के बाद आरोपी रेलवे स्टेशन पर पंहुचा लेकिन पुलिस ने उसे उसी टाइम पर पकड़ लिया|
आरोपी ने ऐसा क्यों किया?
जानकारी के अनुसार घरेलु विवाद के कारण आरोपी मुकेश ने ऐसा कदम उठाया| उसके अनुसार यह सब कुछ आपसी सहमति के बाद ही हुआ हैं| पुलिस मामले की जांच कर रही हैं|
और पढ़े
- व्यापारी को मारी गोली, जाने असली वजह
- पैनिक बटन द्वारा तुरंत पहुंचेगी पुलिस, महिला सुरक्षा की ओर नया कदम
- IOCL की रिफाइनरी में भीषण विस्फोट, आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल
- इस स्टेशन में ट्रैन से शराब बरामद
- बिना मांगे दिया दहेज़ तो कोर्ट पंहुचा नाराज दामाद
- इंफाल में आया तनाव, जाने असली वजह
- कम्प्रेसर फटने से गई बच्चे की जान
- डिलीवरी बॉय ने चुराया कई लाख का सोना, जाने क्या थी असली वजह
- तालाब में डूबने से दो युवको की मौत