Site icon Rekha News

Liquor recovered: इस स्टेशन में ट्रैन से शराब बरामद

Liquor recovered: आरपीएफ (RPF) पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम ने हटिया स्टेशन में खड़ी एक ट्रैन के जनरल कोच में छापेमारी कर लगभग 23 शराब की बोतल बरामद की हैं| इसकी अनुमानित कीमत करीब 11700 रुपये हैं|

रेलवे विभाग द्वारा पूछताछ करने पर किसी ने भी शराब पर अपनी दावेदारी पेश नहीं की हैं| इसके लिए शराब जब्त कर ली गई हैं| RPF की टीम मामले की जाँच कर रही हैं| अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया हैं| लेकिन पुलिस का कहना हैं, कि आशा है आरोपी जल्द ही पकड़ा जायगा|

और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version