Site icon Rekha News

Stabbed to death: ट्रैन में सीट को लेकर झगडे के कारण चाकू से गोदकर की हत्या

Stabbed to death: ट्रैन में सीट के कारण हुए झगडे में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई| यह घटना मुंबई में घाटकोपर स्टेशन की हैं, जहाँ लोकल ट्रैन में सीट को लेकर दो युवको में झड़प हो गई| 16 वर्षीय लड़के पर 35 वर्षीय व्यक्ति पर जान से मारने का आरोप लगा हैं, जिसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई|
यह घटना 15 नवंबर की हैं| मृतक का नाम अंकुश भालेराव बताया जा रहा हैं|

इलाज के दौरान तोडा दम

अंकुश भालेराव और उसके दो दोस्तों ने झगडे के दौरान नाबालिग के साथ मारपीट की| इस मारपीट में आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी| इसके अगले ही दिन आरोपी घाटकोपर स्टेशन पर पहुंचकर भालेराव का इंतज़ार करने लगा|
जैसे ही भालेराव स्टेशन पर पहुंचकर अपने काम में जाने लगा इसी दौरान आरोपी ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया और तुरंत ही आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया| भालेराव को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहा उसने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया|

आरोपी एवं आरोपी के बड़े भाई दोनों को किया गया गिरफ्तार

इस घटना में आरोपी को हत्या के दो दिन बाद टिटवाला से पकड़ लिया गया हैं| इस घटना में आरोपी के बड़े भाई मोहम्मद सनाउल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया हैं| मोहम्मद सनाउल्लाह ने अपने छोटे भाई को पुलिस से बचाने और चाकू छिपाने में मदद किया था|
और पढ़े

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version