Rekha News

Reporter News: दुश्मनी के कारण पत्रकार के पुरे परिवार को काटकर मार डाला

Reporter News: दुश्मनी के कारण एक पत्रकार के पुरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया| घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का हैं| इस घटना में पत्रकार के माता, पिता और भाई की मौत हो गई|

Reporter News

जमीनी विवाद के कारण हुई घटना

जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के कारण पत्रकार के परिवार, चाचा और अन्य रिश्तेदारों में कहासुनी होती रहती थी| घटना 10 जनवरी को घटित हुई, जब पत्रकार के माता-पिता और भाई तीनो खेत में काम कर रहे थे| इस दौरान उनके चाचा और अन्य रिश्तेदारों में थोड़े बहुत झगड़े होने लगे|

देखते ही देखते इस झगडे ने विराट रूप ले लिया और यह इस कदर बढ़ गया की लोग एक दूसरे का खून करने के लिए तैयार हो गए| आवेश में आकर पत्रकार के चाचा और अन्य रिश्तेदारों ने पत्रकार के परिवार पर हमला कर दिया| उसके बाद उन तीनो को कुल्हाड़ी से काट कर मार दिया|

कौन हैं मुख्य आरोपी?

घटना के बाद मुख्य आरोपी का कोई जानकारी नहीं मिल पाया हैं| इस घटना में परिवार के कई लोग शामिल थे जैसे- चाचा और अन्य रिश्तेदार| मृत्यु किसके द्वारा हुई हैं इसकी जानकारी नहीं हो पाई हैं| पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही हैं| शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version