Rekha News

Attack by a bull: सांड द्वारा हमला किये जाने पर छात्र की स्थिति नाजुक

Attack by a bull: एक सांड ने छात्र के सीने में सींग घोंप दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया| घायल छात्र के नाम विनोद शर्मा (18 वर्ष) हैं| घटना सीकर के चांदपोल गेट इलाके का हैं|

Attack by a bull

टक्कर के बाद सांड ने मारा

जानकारी के अनुसार छात्र बाइक के द्वारा ट्यूशन से पढ़कर घर वापस जा रहा था| इसी दौरान एक सांड बाइक के अचानक सामने आ जाने के कारण बाइक की टक्कर सांड से हो गई| गुस्साए सांड ने विनोद पर हमला कर दिया और अपने सींग से विनोद के सीने में वार किया|

स्थिति हुई नाजुक

इस हमले में छात्र की तीन पसलिया टूट गई| इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया| छात्र की स्थिति अभी ठीक नहीं हैं, उसकी हालत काफी नाजुक हैं| डाक्टरो के अनुसार विनोद को काफी गहरे चोटे आयी हैं| उसका इलाज अभी चल रहा हैं|

अन्य खबरे

Author

  • मेरा नाम अविजीत है और मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे शैक्षणिक और समाचार ब्लॉगों में बहुत दिलचस्पी है। मैंने Bcom accounts honours की पढ़ाई की है।

    View all posts
Exit mobile version